.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मारवाड़ी युवा मंच उपलब्ध कराएगा आक्सीजन कंसेंट्रेटर व आक्सीमीटर


शुरुआती लक्षण में निर्धारित दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी होगा

आजमगढ़: मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें आमजन के लिए कोरोना महामारी के समय में कोरोना के शुरुआती लक्षण के दौरान निर्धारित दवाइयों का निश्शुल्क वितरण करने पर चर्चा की गई। मारवाड़ी समाज ने संस्था को आक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराया है। जिस किसी को भी आक्सीजन की जरूरत होगी उनकी सहायता करेगी। बहुत ही कम कीमत में आक्सीमीटर भी उपलब्ध कराएगी।
जिस किसी को भी दवा एवं आक्सीजन कंसेंट्रेटर व आक्सीमीटर की आवश्यकता हो तो वह गोपाल डालमिया-9415840781, अंकुर रूंगटा- 9559235545 और अनुज बैरासिया के मोबाइन नंबर 9889369827 से संपर्क कर सकते हैं। दवा व कंसेंट्रेटर की सुविधा पुरानी कोतवाली स्थित रूंगटा मेडिसीन पर मिलेगी। श्री राणीसती श्याम भक्त मंडल, श्री दादी परिवार, श्री चावो वीरो दादी परिवार, श्री मारवाड़ी धर्मशाला समिति एवं मारवाड़ी समाज का भी विशेष योगदान प्राप्त हुआ है। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष प्रत्युष डालमिया व संचालन अविनाश जालान ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से प्रत्युष डालमिया, अविनाश जालान, गोपाल डालमिया,अजित रूंगटा,विष्णु रूंगटा,संदीप सराफ,आकाश बैरासिया, प्रकाश अग्रवाल, सोनू जालान, नमन पोद्दार,नीरज रूंगटा,अनुज बैरासिया, अंकुर रूंगटा,बलराम तुलस्यान,शशांक डालमिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment