.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भारत रक्षा दल ने ठंडी सड़क पार्क में फलदार वृक्ष लगाए


बड़े पैमाने पर वृक्षों का सफाया करने का नतीजा हैं महामारी एवं प्राकृतिक आपदाएं

आजमगढ़: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भारत रक्षा दल द्वारा ठंडी सड़क पर स्थित पार्क में फलदार वृक्ष लगाए गए और प्रतिदिन की भांति पार्क का सुंदरीकरण व सफाई का कार्य भी हुआ । पार्क की सफाई व वृक्षारोपण कार्य में लगे कार्यकर्ताओं ने कहा कि वृक्ष देव के समान है इन्हे दूसरे के कल्याण लिए ही प्रकृति ने पैदा किया है । मानव ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए मुर्गी के पेट फाड़ कर सम्पूर्ण अंडे निकालने की प्रवृत्ति के कारण बड़े पैमाने पर पेड़ों का सफाया कर दिया, नतीजा सबके सामने है दुनिया महामारी, प्राकृतिक आपदाओं, ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से परेशान होना शुरू हो गई है। प्राकृतिक असंतुलन के संकेत को समझते हुए हम सभी को वृक्षों का लालन पालन करना होगा अन्यथा हमारी पीढ़ियां तमाम आपदाओं से निरंतर जूझते हुए बर्बाद हो जाएंगी । अगर हम सभी ने प्रकृति को उजाड़ना, बर्बाद करना नहीं छोड़ा तो और वृक्ष नहीं लगाए बचाए तो संपत्ति, बैंक बैलेंस, खजाना कुछ भी काम नहीं आएगा । वर्तमान के साथ पीढ़ियों को सुकून चाहिए तो पेड़ लगाइए । कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम इस दिशा में लगातार काम करते रहते हैं और आगे भी हमारा अभियान जारी रहेगा। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओम प्रकाश गुप्ता ,धनंजय अस्थाना ,आदर्श, सुधीर सिंह, हिमांशु सिंह,आरके गुप्ता, डॉ मनोज ,राजन अस्थाना , मो अफजल ,रवि प्रकाश, आकाश गुप्ता, दुर्गेश ,प्रभाष चंद्र श्रीवास्तव, अरुण सिंह,निशीथ, सुनील वर्मा, दीपक जायसवाल,अनूप श्रीवास्तव,सोनू मिश्रा,हरिकेश विक्रम उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment