.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दूसरी लहर में तीसरी शून्य रिपोर्ट के बाद 12 मिले पाजिटिव


सक्रिय केस फिर से बढ़कर 48 हो गए हैं, मात्र एक मरीज आज स्वस्थ हुआ

आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर जनपदवासियाें में काफी उत्साह है। जिसका सकारात्मक परिणाम लगातार दिख रहा था। कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार गिरता ही जा रहा था। दूसरी लहर में तीसरी बार पाजिटिव रिपोर्ट शून्य हुई थी। लेकिन लोगों की लापरवाही से अचानक एक दिन में 12 पाजिटिव मरीज मिले हैं। पहली बार रविवार को 3747 लोगों के सैंपल में शून्य, साेमवार को 3549 सैंपल में दो, मंगलवार को 4717 सैंपल में तीन, बुधवार को 3565 सैंपल में चार, गुरुवार को 3204 सैंपल में रिपोर्ट शून्य रही। तो छठवें दिन शुक्रवार को 1261 सैंपल की जांच में मात्र एक पाजिटिव मरीज मिला था। शनिवार को 4740 के सैंपल की जांच में भी पाजिटिव रिपोर्ट शून्य रही तो रविवार को भी 1210 लोगों के सैंपल की जांच में भी कोई कोरोना पाजिटव मरीज नहीं मिला था। लेकिन सोमवार को 3268 लोगोें की जांच में 12 नए पाजिटिव मरीज मिले हैं।
सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि मात्र एक मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक कुल 17,884 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 17,575 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि इस समय 48 सक्रिय केस हैं। अब तक कुल 225 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,37,958 सैंपल में 7,36,804 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 7,00,948 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 1,154 रिपोर्ट का इंतजार है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment