6,700 लोगों के सैंपल की जांच में 24 नए पाजिटिव मिले, अब 415 सक्रिय मरीज
आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए जनपदवासियों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। बुधवार को 39 बूथों पर 10,041 लोगों ने टीकाकरण कराया। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि 18 प्लस के लोगों के लिए 33 बूथों पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 6,000 लक्ष्य के सापेक्ष 4,806 युवाओं ने टीका लगवाया। जो लक्ष्य का 80.1 फीसद रहा। जबकि 18 प्लस व 45 प्लस के लोगोें के लिए कुल 39 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी, जिसमेें 87.25 फीसद टीकाकरण हुआ। इसमें 6,000 लक्ष्य के सापेक्ष 5235 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। जो लक्ष्य का 97.25 फीसद रहा। वहीं एक नजर बुधवार 09 जून के कोरोना मीटर पर भी डाल लें । देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार 6,700 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसकी जांच में 24 नए पाजिटिव मरीज मिले हैं। वर्तमान में जिले में 415 एक्टिव केस हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment