.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 100 शैय्या चिकित्सालय अतरौलिया में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ शुभारंभ



एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने फीता काट कर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया

500 लीटर /मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई चालू हो गई

आजमगढ़ : सदस्य विधान परिषद, विजय बहादुर पाठक ने आज 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया। सदस्य विधान परिषद ने ऑक्सीजन प्लांट के उपलब्धियों के बारे में मेसो फाउंडेशन के डायरेक्टर अशीम मिश्रा तथा आशुतोष कुमार से जानकारी हासिल की। इसी क्रम कोविड-एल 2 अस्पताल के सभी वार्डो तथा कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरा आदि का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि क्लीन मैक्स के द्वारा लगभग लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए लागत का ऑक्सीजन प्लांट 100 शैय्या कोविड एल 2 अस्पताल को डोनेट किया गया, जिसकी क्षमता 500 लीटर /मिनट की है, जिसका आज उद्घाटन कर ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई चालू कर दी गई। इस मौके पर श्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लगातार प्रयास से ही इस महामारी में जनता और प्रशासन का सहयोग मिलता रहा। जनता की जो जरूरत की चीजें थी उनकी सतर्कता को लेकर अधिकारी और कर्मचारी भी सतर्क रहें। उनकी सतर्कता तथा मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के प्रयास की वजह से ही आज यहां ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हुआ और बहुत कम समय में ही जनता को यह सुविधाएं मिली। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक जगहों पर आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, मनीष मिश्रा, विजय बहादुर चौबे, हरीश तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा, उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर केके झा, डॉ0 गोविंद गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment