.

.

.

.
.

आजमगढ़ के श्रवण का 07 मिनट तक 'एक हस्त मयूर आसन' में विश्व रिकार्ड का दावा !



श्रवण यादव ने बताया कि 'सुप्त गर्भ आसन' 02 घंटे 22 मिनट तक कर 2018 में गोल्डन बुक में दर्ज करा चुके है नाम

आजमगढ़: अयोध्या में 21 जून 2021 में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित “दिव्य योग साधना कुंभ” में आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के कटोही ग्राम निवासी श्रवण कुमार यादव पुत्र उमाकांत यादव ने “एक हस्त मयूर आसन” में विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। श्रवण कुमार यादव के अनुसार उसने 2018 में सिद्धार्थनगर में आयोजित योग के कार्यक्रम में सुप्त गर्भासन को लगातार 2 घंटे 22 मिनट तक करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था और उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित किया गया था। श्रवण कुमार ने 2008 में पहली बार जूनियर हाई स्कूल भगवानपुर अतरौलिया में कक्षा आठ से ही योग करना प्रारंभ किया परंतु 2013 से लगन पूर्वक घर पर ही योग करते रहे। बताया कि फेसबुक की महिला मित्र योग गुरु याक फ्लोरेंस जो कि यूरोप की रहने वाली थी उससे प्रेरित होकर पूरे लगन से उन्होंने योग करना शुरू किया। इनकी मेहनत ने इनको 2015 में योग गुरु के रूप में स्थापित कर दिया और यह तभी से देश के विभिन्न हिस्सों में योग सिखाने के लिए बुलावा आने पर जाने लगे। श्रवण कुमार योग के साथ-साथ इलाहाबाद में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी भी करते हैं। इस समय कोरोना काल में घर पर ही ऑनलाइन योगा क्लास का संचालन करते हैं जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेशों से भी लोग जुड़कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं । श्रवण कुमार अपनी लगन और कर्मठता के बल पर लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले श्रवण कुमार के पिता एक किसान तो माता गृहणी है। इनके बड़े भाई रोडवेज विभाग में कार्यरत हैं इनकी दो छोटी बहने भी है। इनके रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की सूचना पाकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है। श्रवण कुमार यादव ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया उन्होंने बताया कि माता पिता के प्यार और स्नेह की बदौलत ही हम इस योग्य हुए हैं ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment