.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर पुलिस की छापेमारी, 04 गिरफ्तार



बीडीसी लोगों को बैठाने की थी सूचना, असलहों समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद

किसी भी बीडीसी को धमकाने या बंधक बनाने की कोशिश हुई तो कार्यवाही तय- एसपी

आजमगढ़: जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है आजमगढ़ में 22 ब्लॉक हैं जिसमें प्रमुख पदों को लेकर आपस में जबरदस्त वर्चस्व को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक जोड़तोड़ में लगे हैं। ऐसे में पुलिस की चुनौती भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। आगामी ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान भारी संख्या में बीडीसी को अपने कब्जे में बैठा लिए जाने की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रमोद यादव के आवास पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 04 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक-एक राइफल, रिपिटर, पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किया गया है। प्रतिबंधित कारतूस भी इनमें शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सूचना प्राप्त हई थी। जिसके क्रम में ग्राम आहोपट्टी से 04 लोगों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि प्रमोद यादव आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके ऊपर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। अब थाना स्थानीय पर शस्त्र अधिनियम मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी के अनुसार जो असलहे बरामद किए गए उनके असली लाइसेंसी धारक भी वहां मौजूद नहीं मिले जबकि वहां मिले अन्य लोगों के कब्जे में ये हथियार थे। चार लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। पुलिस की पकड़ में आए लोगों में राकेश यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी आहोपट्टी पठखौली आजमगढ़ कोतवाली, विनोद यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी जमालपुर काजे थाना तहबरपुर, छोटू खान पुत्र अतीक खान निवासी असीधरपुर थाना तरवां व कमलेश यादव पुत्र रामअवध यादव ग्राम जगदीशपुर थाना सिधारी हैं। एसपी ने कहा है कि अन्य कई स्थानों से भी बीडीसी को धमकाने की सूचना मिल रही है इसलिए सभी प्रमुख पद के प्रत्याशियों को समझाया जा रहा है कि किसी भी बीडीसी को धमकाने की कोशिश न की जाए और ना ही उनको बंधक बनाने या बैठाने की। अगर इस तरीके की कोई सूचना मिलेगी तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment