.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पशु तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़, 02 गिरफ्तार


बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचे एसओ बिलरियागंज

टाटा मैजिक पर लदे दो पशु व असलहा बरामद,02 फरार हुए

आजमगढ़: बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव के समीप बुधवार की देर रात पुलिस व टाटा मैजिक पर सवार पशु तस्करों के बीच गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी बिलरियागंज बाल-बाल बच गए। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर टाटा मैजिक वाहन पर सवार दो पशु तस्करों को धर दबोचा। जबकि उनके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने कब्जे में ली गई टाटा मैजिक पर लदे दो प्रतिबन्धित पशु व पकड़े गए एक पशु तस्कर के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
बुधवार की रात बिलरियागंज क्षेत्र में गश्त पर निकले थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को जरिए मुखबीर सूचना मिली की पशु तस्करी में लिप्त कुछ लोग टाटा मैजिक पर पशु लादकर बिंदवल जयराजपुर से बनकट मार्ग होते हुए बिहार की ओर जाने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस पशु तस्करों को दबोचने के लिए निकल पड़ी। देर रात करीब 3 बजे जैगहां मोड़ से गुजर रही टाटा मैजिक पर पुलिस की निगाह पड़ी और उसका पीछा किया जाने लगा। पीछा किए जाते देख टाटा मैजिक में सवार पशु तस्कर शेखूपुर गांव स्थित पुलिया के समीप पुलिस पर फायर करने लगे। इस घटना में थानाप्रभारी बाल-बाल बच गए , बदमाशो की गोली उनके कान के पास से निकली। किसी तरह घेरेबंदी कर पुलिस ने 02 पशु तस्करों को दबोच लिया जबकि दो अन्य मौके से भाग निकले। पकड़े गए पशु तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। वाहन पर लदे दो पशु भी कब्जे में लिए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में अजय सरोज पुत्र रमेश सरोज एवं सागर सरोज पुत्र दीनानाथ दोनों जहानागंज थाना क्षेत्र के मसुआ मटही गांव के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार पशु तस्करों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने मौके से फरार दो अन्य पशु तस्करों के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है। फरार हुए लोगों में एक नदीम निवासी भावारायपुर पट्टी टण्डन राय, बिलरियागंज तथा दूसरा अज्ञात बताया गया है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment