.

.

.

.
.

आज़मगढ़: इलाज के अभाव में नहीं हो किसी की भी मौत- अनिल कुमार


शासन से नामित नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव होमगार्ड ने निरीक्षण कर निर्देश दिया

आजमगढ़: नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार ने बुधवार को ब्लाक पल्हनी की ग्राम पंचायत आजमपुर में सफाई एवं फॉगिग आदि कराए जा रहे कार्याें का स्थलीय निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन एवं दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसी की भी इलाज के अभाव में मृत्यु किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों का लगातार फीडबैक लेते रहें। किसी भी मरीज को दवा एवं अन्य सुविधाओं की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध कराया जाए।
नोडल अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि लगातार टेस्टिग क्षमता को बढ़ाते रहें। कोविड पॉजिटिव मरीज को तत्काल होम क्वारंटाइन करते हुए सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर अविलंब मरीज को आक्सीजन एवं एंबुलेंस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मरीजों को चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श का विवरण रजिस्टर में अवश्य दर्ज किया जाए। जो पात्र व्यक्ति टीकाकरण कराने के लिए आता है, उनका टीकाकरण अवश्य किया जाए। निगरानी समितियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का प्रत्येक दशा में कोविड टेस्ट कराएं। निगरानी समितियां लगातार सक्रिय रहकर जरूरतमंदों को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं को उपलब्ध कराएं। सर्विलांस टीम भी क्षेत्रों में लगातार निगरानी करे। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्याें के विषय में विस्तार से अवगत कराया। बताया कि लगातार ट्रेसिग, टेस्टिग एवं इलाज किया जा रहा है। जिले में दवाओं एवं आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा, एसीएमओ डॉ. संजय, डीपीआरओ लालजी दूबे, बीडीओ पल्हनी नीलिमा गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment