.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हाइवे पर गिट्टी लदा ट्रक फंसा,घंटो लगा जाम


आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर छह घंटे से ज्यादा समय तक रहा जाम

बिद्राबाजार : आजमगढ़ : आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रसूलपुर मोड़ के समीप सुबह आठ बजे वाराणसी की तरफ से आ रहा ट्रक फंसने से घंटों जाम लग गया। जिस स्थान पर ट्रक फंसा उस क्षेत्र में अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। उसी से होकर वाहनों का आवागमन होता है। सुबह गिट्टी लादकर एक ट्रक वाराणसी की ओर से आ रहा था। बारिश के कारण दलदली सड़क का अंदाजा न लगने से ट्रक उसमें फंस गया। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
छह घंटे से ज्यादा समय तक जाम लगने के कारण वाहनों में सवार यात्री परेशान हो उठे। किसी को घर पहुंचना था तो किसी को वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होना था। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्हें बनारस पहुंचकर मरीज को दिखाना था, लेकिन जाम में फंसकर उनकी पूरी योजना अधर में लटक गई। इस बीच कुछ छोटे वाहनों के चालक अगल-बगल के गड्ढों से होकर गुजरते नजर आए, तो बसों में बैठे लोग ट्रक के हटने का इंतजार करते रहे। हाईवे का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था गायत्री प्रोजेक्ट के लोग शाम तक ट्रक को निकालने के लिए प्रयास करते रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment