.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अब महामारी से जंग के लिए युवा कर रहे गांधीगीरी



700 घरों तक दवा व 400 से ज्यादा घरों का कर चुके हैं सैनिटाइजशन

आनलाइन चिकित्सीय परामर्श भी उपलब्ध करा रहे टीम के सदस्य

आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच जहां परिचित लोग संक्रमित की मदद से कतराते नजर आ रहे हैं वहीं परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम मानवता की मिसाल पेश कर रही है। गांधी गिरी टीम सीमित संसाधनों के बीच अब तक 700 घरों तक दवा और लगभग 400 से ज्यादा घरों को सैनिटाइेजशन किया है। यह अभियान अभी जारी है।
संस्थान के सचिव विवेक पांडेय ने आमजन की मदद के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कई नबंरों को लोगों के बीच साझा किया और किसी भी आवश्यक मदद के लिए 24 घंटे सहयोग का आश्वासन दिया। जिससे लोगों की मदद करते हुए संक्रमण से बचाया जा सकें। मानसिक संतुष्टि देकर लोगों को भय के माहौल से मुक्ति भी मिले। अस्पताल में आसानी से बेड उपलब्ध कराने, ब्लड, ऑनलाइन चिकित्सकीय परार्मश उपलब्ध कराने में कंधा से कंधा मिलाकर मदद करते हुए गांधीगीरी गांधीगीरी की चेन बनी है। संगठन टेलीफोन से सपोर्ट करते हुए प्रतिदिन लगभग 60 से 70 लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रही है। आवश्यकता अनुसार विशेष डॉक्टर के परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में अमित मेहता, वैष्णो उपाध्याय, निखिल शुक्ला, आनंद पांडेय, घनश्याम गुप्ता, अभिषेक मौर्य, अर्पित श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, निखिल अस्थाना लगे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment