.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुख्तार के शूटर अनुज कन्नौजिया के घर पर कुर्की की चस्पा हुई नोटिस



गैंगस्टर में वांछित होने पर घोषित है 50 हजार का इनाम

 न्यायालय के आदेश पर की गई धारा 82 की कार्रवाई 

आजमगढ़: बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के साथ ही उसके गैंग के लोगों पर भी पुलिस का सिकंजा कसता जा रहा है। गुरुवार को आजमगढ़ पुलिस ने मुख्तार के शूटर व 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के घर पर पहुंच कर धारा 82 की कार्रवाई करते हुए कुर्की से पूर्व मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा की कार्रवाई की। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिले के तरवां थाना क्षेत्र में छह अक्तूबर 2014 की रात साढ़े आठ बजे एक मजदूर की हत्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया था। मृत व घायल मजदूर बिहार के थे। इस मामले में गाजीपुर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी सहित 11 लोगों को पुलिस ने आरोपित किया था। आरोपितों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। इस मामले में सभी दस आरोपी गिरफ्तार हैं। जबकि मऊ जिले के चिरैयाकोट थाने के बहलोलपुर नवापुरा गांव निवासी अनुज कन्नौजिया फरार है। घटना के बाद से ही पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। ऐसे में पुलिस की ओर से अनुज पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मंगलवार को गैंगस्टर कोर्ट में सुनवाई के दौरान न्यायालय ने कुर्की की कार्रवाई शुरू करते हुए सीआरपीसी की धारा 82 की नोटिस जारी किया था। कोर्ट के आदेश पर स्वाट टीम प्रभारी व उक्त मुकदमे के विवेचक इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को इनामी अनुज के घर पहुंच कर मुनादी करते हुए नोटिस चस्पा की कार्रवाई की। पुलिस की यह कार्रवाई पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment