.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जहरीली शराब से 05 की मौत, भीड़ ने घेरी पुलिस चौकी


डीएम व एसपी ने जिले में ऐसी किसी घटना से किया इनकार,कहा पड़ोसी जिले में दर्ज है केस

अंबेडकर नगर की पुलिस जांच करने पहुंची तो उजागर हुई सच्चाई

पवई (आजमगढ़) : जहरीली शराब पीने पांच लोगों की 48 घंटे के अंतराल पर मौत हो गई। मृतक आजमगढ़-अंबेडकर नगर के बार्डर पर बसे गांवों के रहने वाले हैं। अंबेडकर नगर पुलिस मंगलवार को जांच के लिए पहुंची तो लोगों को समझ आया कि उनके स्वजनों की सांसें भी जहरीली शराब पीने से ही थमी है। गुस्साए ग्रामीणों ने मित्तूपुर पुलिस चौकी का घेराव कर गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पवई पुलिस ने मित्तूपुर के ही गुड्डू साव व उसके पिता को हिरासत में लिया है। एसपी सुधीर सुधीर कुमार सिंह पहुंचे तो ग्रामीण पुलिस चौकी से हट सके। अंबेडकर नगर में दो दिन पूर्व जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत के मामले में पुलिस जांच-पड़ताल करने पहुंची तो कई गांवों के लोगों को सच्चाई पता चल सकी। दरअसल, मित्तूपुर के राजेश सोनी पुत्र रमई, सौदमा निवासी पूर्व बीडीसी लालता,राजेपुर के मुन्ना पुत्र प्रेमचंद व पिंटू, बलईपुर के रिंकू निषाद की 48 घंटे के अंतराल पर मौत हो गई थी। जबकि मित्तूपुर गांव के रामशेर व उसरहा गांव (अंबेडकर नगर) के रवि निजी अस्पताल में भर्ती हैं। रवि ने बताया कि एक दिन पूर्व मोती से लेकर शराब पी थी, उसके बाद से धुंधला दिखाई दे रहा है। उधर मृतकों के स्वनजों ने बताया कि शराब पीने के बाद उल्टी शुरू हुई तो सांसे थमने के बाद ही रुकी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कच्ची शराब का कारोबार कई गांवों में फल-फूल रहा है। पुलिस सबकुछ जानने के बाद भी खामोश रहती है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अंबेडकर नगर का मामला है, आज़मगढ़ में ऐसी कोई घटना नही हुई है। वहां दो दिन पूर्व केस भी दर्ज हुआ है। जिले में जहरीली शराब से किसी की मौत नहीं हुई है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने भी जहरीली शराब से कोई मौत न होने की बात कही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment