.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अवैध शराब केस में पवई एसओ, मित्तूपुर चौकी प्रभारी समेत 03 निलंबित


पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर से ली गई थी शराब, स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता पर एसपी ने की कार्यवाही

पवई (आजमगढ़) :आखिरकार जहरीली शराब प्रकरण से हरकत में आया प्रशासन। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पवई थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी, मित्तूपुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह व बीट के हेड कांस्टेबल राजकिशोर को निलंबित कर दिया है। एसपी ने अंबेडकर नगर जिले में हुई जहरीली शराब से मौत की घटना के बाद समय से कार्रवाई न करने व निष्क्रियता बरतने पर यह कार्रवाई की है। जहरीली शराब मामले में पुलिस प्रशासन से पूर्व आबकारी विभाग ने अपने इंस्पेक्टर एवं दीवान के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी ने बताया कि पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर में जहरीली शराब से मौते हुई थी , विवेचना में आया कि शराब जिले के पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर क्षेत्र के सरकारी ठेके के पास से मोतीलाल नामक आदमी द्वारा बेची गई थी । मुकदमा भी दर्ज किया था। इस मामले में अवैध शराब की बिक्री न रोकने और निष्क्रियता बरतने पर एसओ , मित्तूपुर चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल को मेरे द्वारा निलंबित कर दिया गया है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment