.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 01 जून से चिन्हित स्थानों पर विशेष समूहों का टीकाकरण


बच्चों के अभिभावकों, मीडिया, न्यायिक सेवा, बैंकिंग सेवा कार्य से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा

आजमगढ़: शासन के निर्देश के बाद एक जून से विशेष पेशे से जुड़े समूहों को उनके चिन्हित स्थानों पर जाकर टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष समूहों को बिना आनलाइन रजिस्ट्रेशन के टीका लगाया जाएगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी अलग से स्टाल लगाकर 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता पिता को भी प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें मीडिया, न्यायिक सेवा, बैंकिंग सेवा कार्य से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा।
महानिदेशक स्वास्थ के साथ बुधवार की देर रात तक चली वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मिले निर्देश के बाद स्थानीय स्वास्थ महकमा तैयारियों में जुट गया है। टीकाकरण के नोडल अफसर ने डा संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब पत्रकारों, न्यायिक अफसरों, बैंकरों, एलआईसी कर्मियों को उनके अपने स्थान पर जाकर एक कैंप लगाकर कोरोना वैक्सीन लगाएंगे।खास ये है कि इसके लिए उन्हें पहले से आनलाइन पंजीकरण की भी आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। इसमें 18 से 44 व 45 वालों को अलग अलग सेशन बनाकर टीकाकरण किया जाएगा। सौ सौ लोगों के समूह में यह टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें आधे आधे टीके दोनों आयु वर्ग के लोगों के लिए निर्धारित किया जाएगा। इसमें यह भी व्यवस्था रहेगी कि यदि इन विशेष पेशे से जुड़े लोगों के परिजन भी वहां आ जाएं तो उनका टीकाकरण भी कराया जा सकेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment