.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अतरौलिया में डायरिया से मामा-भांजी की मौत


अतरौलिया में अब शुरू हुआ मौतों का सिलसिला, कई भर्ती

पानी के कारण नहीं फैला डायरिया, जांच को भेजा है नमूना : ईओ 

आजमगढ़ : नगर पंचायत अतरौलिया में डायरिया ने अब जान लेना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत की एक बालिका और उसके मामा की मौत की खबर है। बच्ची बुधवार की रात डायरिया की भेंट चढ़ चुकी है, वहीं उनके मामा को उल्टी-दस्त के कारण 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट किया और गंभीर होने की दशा में चक्रपानपुर रेफर किया जहां उनकी मौत हो गई।
स्वजन ने बताया कि बच्चे की छोटी बहन भी डायरिया से पीड़ित है। दो लोगों की मौत से नगर पंचायत क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ अधिशासी अधिकारी ने कहा कि हमने तीन स्थानों से पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय पर जांच के लिए भेजा है। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविद सिंह ने बताया कि नगर पंचायत तथा हॉस्पिटल जाकर ओआरएस तथा क्लोरीन की गोली का वितरण करवाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य टीम नगर में जाकर ओआरएस और क्लोरीन गोली का वितरण करा रही है। कई घरों के अधिकतर सदस्य डायरिया के शिकार हैं। बूढ़े, बच्चे, जवान डायरिया से पीड़ित हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment