.

.

.

.
.

आज़मगढ़। जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए दावेदारों ने किए नामांकन




पहले ही दिन प्रत्याशियों व समर्थकों ने कोविड-19 के मानकों को किया तार-तार

भीड़ संभालने में पुलिस ने की मशक्कत, ब्लाकों पर प्रधान, बीडीसी सदस्य व सदस्य पद पर पर्चा दाखिल 

आजमगढ़: जिले में द्वितीय चरण में 19 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य 84 पदों के लिए दावेदारों ने नामांकन किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। हालांकि दावेदारों व उनके समर्थकों ने कोविड-19 के सभी मानकों को तार-तार कर दिया। ऐसे में इसको संभालने में आरओ व पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं सभी 22 ब्लाकों में ग्राम प्रधान के 1858, क्षेत्र पंचायत के 2104 व ग्राम पंचायत सदस्य के 22,820 पदों के लिए दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया। कई ब्लाक मुख्यालयों पर पांच बजे से पहले नामांकन कक्ष में प्रवेश कर चुके प्रत्याशियों के पर्चा दाखिला की प्रक्रिया चल रही थी।
नामांकन के लिए निर्धारित समय सुबह आठ बजे से ही दावेदारों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। जिससे होकर दावेदार व उनके समर्थकों को नामांकन कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा था। जिला पंचायत सदस्य पद का नामांकन आरओ एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह की देखरेख में कराया गया। वार्ड संख्या एक से 13 तक का नामांकन एडीएम एफआर न्यायालय कक्ष संख्या-31 प्रथम तल, वार्ड संख्या 14 से 23 तक का न्यायालय सीआरओ कक्ष संख्या-32 प्रथम तल, वार्ड संख्या 24 से 35 तक का नामांकन न्यायालय एसडीएम सगड़ी (न्यायिक) कक्ष संख्या-32 प्रथम तल, वार्ड संख्या 36 से 46 तक न्यायालय अतिरिक्त अधिकारी तृतीय कक्ष संख्या-53 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 47 से 58 तक का नामांकन न्यायालय एसडीएम सदर (न्यायिक), कक्ष संख्या-52 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 59 से 68 तक न्यायालय सहायक महानिरीक्षक स्टांप कक्ष संख्या-51 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 69 से 76 तक न्यायालय एसडीएम सगड़ी एवं निजामाबाद, कक्ष संख्या 50 द्वितीय तल और वार्ड संख्या 77 से 84 तक का नामांकन न्यायालय उप संचालक चकबंदी कक्ष संख्या 42 द्वितीय तल में किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment