.

.

.

.
.

आज़मगढ़: निजी अस्पतालों में मरीजों की कोरोना की जांच न होने पर प्रशासन सख्त


तबीयत बिगड़ने मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल रेफर किए जाने पर डीएम गंभीर

भर्ती करने से पहले कोविड-19 की जांच कराने के निर्देश

आजमगढ़: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कतिपय निजी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज करने से पहले मरीजों की कोविड-19 की जांच नहीं करने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। मरीज की तबीयत बिगड़ने पर राजकीय मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में रेफर किए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की है।


डीएम ने सभी निजी अस्पतालों के डाक्टरों को निर्देशित किया है कि किसी भी मरीज को इलाज के लिए भर्ती करने से पहले कोविड जांच अवश्य करा लें, जिससे समय रहते कोविड होने पर उनका उपचार कर जान बचाई जा सके। जनपदवासियों से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो जीजीआइसी में स्थित कोविड-19 इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के टोल फ्री नंबर-18008896734 एवं लैंडलाइन नंबर- 05462-356039, 356040, 356041 एवं 356044 पर जानकारी अवश्य दें। जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति की तत्काल सैंपलिग कराई जा सके।साथ ही जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, यदि उनमें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो संबंधित नंबरों पर तत्काल सूचित करें, जिससे उनकी सहायता की जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment