.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सभासदों ने लगाया सरकारी मार्ग,स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप


मुबारकपुर के सभासदों ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन, नपा कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप

आजमगढ़ : एक तरफ जहां शासन प्रशासन अतिक्रमण व सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने को लेकर अभियान चला रहा है वही आजमगढ़ के मुबारक पुर में प्रशासन की नाक के नीचे ही स्थानीय नगर पालिका कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी चक मार्ग व विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लग रहा है। मुबारकपुर नगरपालिका की मनोनीत सभासद नज़राना अंसारी के नेतृत्व में अन्य सभासद व स्थानीय लोगों ने एक ज्ञापन मंडलायुक्त आजमगढ़ को सौंपा। सभासदों के अनुसार मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र के नूरपुर बुतात में रोडवेज स्टेशन के बगल में ही एक सरकारी अस्पताल व विद्यालय है। विद्यालय के बगल में ही नगरपालिका की पाइपलाइन भी गई है। आरोप है कि विद्यालय का एक चपरासी जबरन पाइप लाइन के ऊपर व बगल के ही चक मार्ग का व विद्यालय का कुछ हिस्सा अपने नाम फर्जी तरीके से करवा कर उस पर मकान बनवा रहा है। जब उसने मकान शुरू किया था तो तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष ने काम को रुकवा दिया था लेकिन फिर जोड़-तोड़ करके उसने मकान का पहले भूतल बनवा लिया अब जोर शोर से प्रथम तल का निर्माण करा रहा है। आरोप है कि इसमें स्थानीय नगर पालिका कर्मियों की रजामंदी भी शामिल है इसलिए उसका कोई विरोध नहीं कर रहा है और धड़ल्ले से सरकारी भूमि पर कब्जा हो रहा है। सभासदों ने मंडलायुक्त आजमगढ़ से मामले में हस्तक्षेप कर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment