.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कारोबारी से बदसलूकी पर भड़का जनाक्रोश, बवाल




आक्रोशित लोगों ने कोतवाली में जम कर किया विरोध प्रदर्शन,डीएम व एसपी भी मनाने पंहुचे 

आखिर में पुलिस ने भांजी लाठियां,भगदड़ में कई चोटिल हुए

आजमगढ़ : शहर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी के साथ मंगलवार को पुलिस ने अभद्रता की हदें पार कर दी। उसे मारते हुए कोतवाली ले गई तो जनाक्रोश भड़क उठा। कारोबारियों ने कोतवाली का घेराव किया तो सियासी दलों के लोग जुट गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सपा के सदर विधायक पहुंचे तो भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष भी पहुंच गए। कोतवाली में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे गूंजने लगे। डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर कुमार सिंह पहुंच गए। एसडीएम व सीओ के खिलाफ एफआइआर करने मांग पर व्यापारी अड़े थे। मान-मनौव्वल के बाद भी बात नहीं बनी तो दोपहर बाद पुलिस ने लाठियां चलाईं तो भगदड़ मच गई, जिसमें कईयों को चोटें आईं है। भीड़ के दबाव के कारण कोतवाली का गेट भी उखड़ गया।आइएएस गौरव कुमार कुमार व सीओ सिटी राजेश तिवारी मंगलवार की सुबह मास्क चेकिग को निकले थे। दोनों अधिकारी चेकिग करते पुरानी कोतवाली मोहल्ला स्थित सराफा मंडी में पहुंचे तो आशीष गोयल की दुकान में जा घुसे। वहां टोका-टाकी के दौरान अचानक माहौल गर्म हो गया। उसके बाद पुलिस वाले आशीष को घसीटकर दुकान से बाहर निकालने लगे। भीड़-भाड़ वाली मंडी में तमाशा बनने के बाद भी पुलिस कारोबारी को पकड़कर कोतवाल ले आई। दोनों वरिष्ठ आधिकारियों की मौजूदगी में कारोबारी के साथ हुई ज्यादती पर जनाक्रोश भड़क उठा। व्यापारियों का हुजूम थाने में पहुंचा तो पीछे से भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह भी पहुंच गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्यादती के खिलाफ कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। वहीं अखिलेश मिश्र ने पीड़ित व्यापारी से मुलाकात कर घटनाक्रम का ब्यौरा ले अधिकारियों से सम्पर्क किया। उसके बाद विवाद ने सियासी रूख अख्तियार कर लिया। सपा के सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव भी पंहुच गए। उसके बाद भाजपा कहां पीछे रहने वाली थी। जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव सिंह, जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय व जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौके पर जा पहुंचे। व्यापारी एसडीएम व सीओ के खिलाफ एफआइआर की मांग पर अड़े थे। डीएम-एसपी ने मामले को सुलझाने के कई प्रस्ताव रखे, लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस ने लाठियां भांज आंदोलन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment