.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मेजवां वेलफेयर सोसाइटी ने शुरू किया कोविड राहत कार्यक्रम


गांव-गांव घूमकर 18 वर्ष के ऊपर वालों का किया आनलाइन पंजीकरण

शबाना भी कर रहीं टीकाकरण की अपील, टीम कर रही ग्रामीणों की मदद

आजमगढ़: कोरोना संक्रमण में हर दिन बढ़ोत्तरी को देखते हुए मेजवां वेलफेयर सोसाइटी ने बचाव की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण का अभियान शुरू किया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना आसान नहीं है। इसके लिए सोसाइटी के सदस्यों ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों का आनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है।
टीकाकरण के लिए फिल्म अभिनेत्री ने वाट्सएप, फेसबुक ट्विटर के माध्यम से अपील की तो सोसाइटी से संबद्ध रोजगार ढाबा के कर्मचारी ग्रामीण अंचल में पहुंच गए। सोसाइटी के उप प्रबंधक आशुतोष ने बताया कि पहले दिन 31 लोगों का आनलाइन पंजीकरण किया गया। यह अभियान अभी प्रदेश के तीन जिलों में आजमगढ़, जौनपुर एवं बलिया में चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसे राज्य के चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, अम्बेडकर नगर नगर एवं बिहार के बक्सर में शुरू किया जाएगा। संस्था की अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य, सिने तारिका शबाना आजमी ने भी वीडियो मैसेज के जरिए लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment