.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सरकार और उसके अधिकारी पूरी तरह निरंकुश हैं- अजय कुमार लल्लू



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सराफा व्यवसाई व पत्रकार से मिल कर समर्थन का दिया आश्वासन

हाईकोर्ट के जज की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच हो-अजय कुमार लल्लू

आजमगढ़ : सूबे के कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक अजय कुमार लल्लू शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह के साथ जिले में पहुंचे। मंदुरी में दोनों नेताओं को जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया। वहां कार्यकर्ताओं को जोश-ए-खरोश देखते ही बन रहा था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आजमगढ़ में सराफा कारोबारी आशीष गोयल के साथ बीते दिनों हुई अभद्रता व मारपीट की घटना संज्ञान में आने पर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित कारोबारी के घर पहुंच घटना की जानकारी ली। उन्हें आश्वस्त कराया कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। वहां से निकले तो पत्रकार एसके दत्ता की पीड़ा जानी। उस स्थान पर गए, जहां प्रशासन ने उनका कार्यालय गिरवा दिया था। उन्होंने मीडिया को बताया कि सरकार और उसके अधिकारी पूरी तरह निरंकुश हैं। प्रतिष्ठित व्यवसायी आशीष गोयल को मास्क के नाम पर दुकान से खींचकर मारना-पीटना तथा पत्रकार के आवंटित कार्यालय को ध्वस्त कर देना सुबूत है। एसडीएम के कृत्य के लिए मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने हाईकोर्ट के जज की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की। चेताया कि कोतवाली में प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज केस वापस लिया जाए, अन्यथा कांग्रेस सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। भरोसा दिलाया कि राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से भी मिलकर स्थिति बताऊंगा। उनके ध्वस्त कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। जर्नलिस्ट क्लब ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा । प्रदेश कांग्रेस सचिव शमशाद, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अनिल यादव, रामअवध यादव, संतोष कुमार, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, रविकांत त्रिपाठी, निर्मला भारती आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment