.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में भव्य रूप से मनाया गया 8वां स्थापना दिवस



विद्यालय आज राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहा है- विधान तिवारी, प्रधानाचार्य

आज़मगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल करतारपुर में शुक्रवार को विद्यालय का 8 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक, निदेशिका,प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्या तथा प्रधानाध्यापिका के संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय की छात्रा अक्षरा यादव ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, विद्यालय की छात्रा श्रेया राय ने अपने मधुर संगीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया जहां कक्षा 3 के छात्र आद्विक श्रीवास्तव ने अपने नृत्य से पूरे कार्यक्रम में समा बांध दी वहीं कश्वी अग्रवाल ने अपनी सुंदर प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी। आदित्य नारायण का संगीत वादन श्रोताओं के आकर्षण का केंद्र रहा । आदित्य सिंह के नृत्य ने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया श्रेया पांडे द्वारा शुभ दिन आयो रे पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने अपने वक्तव्य कहा कि विद्यालय का प्रारंभ 2014 में लगभग 450 विद्यार्थियों से हुआ जो आज 2500 विद्यार्थियों के लगभग तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों से श्रोताओं एवं दर्शकों को परिचित कराते हुए कहा कि विद्यालय आज राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहा है । कोरोना के बावजूद विद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से अपनी गुणवत्ता बनाए रखी है। आज प्रस्तुत संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक के माध्यम से किया गया जिससे घर पर बैठे छात्र एवं उनके अभिभावकों ने इसका आनंद उठाया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की उप - प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सपना सिंह के साथ समस्त शिक्षक –शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment