.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोरोना ने ली दो महिलाओं समेत 06 और लोगों की जान


राजकीय मेडिकल कॉलेज में 05 व जिला अस्पताल में 01 ने तोड़ा दम

मृतकों में 02 बलिया और 01 मऊ के, लगातार मौतों से बढ़ा खौफ

आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण से मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में छह और लोगों को कोरोना ने ली लिया। इसमें एक मऊ व दो बलिया जिले के रहने वाले हैं। पांच लोगों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज और एक ने मंडलीय जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली।
राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल चक्रपानपुर के नोडल अधिकारी द्वितीय डॉक्टर नियाज हसन ने बताया कि बलिया जनपद के बांसडीह निवासी 65 वर्षीय वृद्ध को 13 अप्रैल की शाम 7.30 बजे भर्ती किया गया, जिन्होंने इलाज के दौरान बुधवार की शाम 7.30 बजे अंतिम सांस ली। बलिया जनपद के रेवती थाना निवासी 75 वर्षीय वृद्धा को 13 अप्रैल की भोर में चार बजे भर्ती किया गया जिनकी बुधवार की रात आठ बजे मौत हो गई। दूसरी तरफ जनपद के कप्तानगंज थाना निवासी 82 वर्षीय वृद्ध को 10 अप्रैल की रात 10 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान बुधवार शाम 7.30 बजे निधन हो गया। कंधरापुर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति को चार अप्रैल की शाम छह बजे भर्ती किया गया। इनका भी इलाज के दौरान बुधवार की शाम सात बजे निधन हो गया। इसी प्रकार शहर कोतवाली क्षेत्र की 38 वर्षीय महिला को 14 अप्रैल की रात नौ बजे भर्ती किया, जिन्होंने गुरुवार की सुबह 6.30 बजे अंतिम सांस ली। डॉक्टर नियाज हसन ने बताया कि मौत के बाबत महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष कुमार उपाध्याय को सूचना दे दी गई है। प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार होगा।



मऊ जिले के घोसी निवासी 65 वर्षीय बुर्जुग को बुधवार की सुबह अचानक सांस लेने में परेशानी होने पर मऊ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया कराया जहां डाॅक्टरों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उन्हें परिजनों जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां कुछ ही देर बाद कोविड जांच कराई गई तो रिर्पोट पाॅजिटिव आई। उसके बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment