.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चुनावी जुलूस का वीडियो वायरल,04 गिरफ्तार


जुलूस में प्रयुक्त कार बरामद, अचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप

मोहब्बतपुर में प्रधान पद की प्रत्याशी के समर्थक है सभी आरोपित

आजमगढ़ : चुनावी शुचिता का दम भर रही पुलिस की नींद इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो ने उड़ा दी। जुलूस में बाइक रैली निकालकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियां बनी तो पुलिस ने आनन-फानन में चार आरोपितों को दबोच कर एक गाड़ी बरामद की है। पुलिस की सख्ती से चुनाव लड़ रहे लोग सहम गए हैं।
पुलिस बुधवार को इलाके में भ्रमणशील थी कि चुनावी वीडियो वायरल होने की भनक लगी। पुलिस जड़ तलाशी तो पता चला कि ग्राम मोहब्बतपुर में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी पूनम राजभर के समर्थन में पूर्व ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस में 30-40 की संख्या में मोटर साइकिल लेकर भी समर्थक पहुंचे थे। उसके बाद हरकत में आई पुलिस वीडियो को आधार बनाकर गुरुवार को आकाश सिंह, सौरभ सिंह, अजय उर्फ लकी सिंह, शमशेर सभी निवासी ग्राम मुहब्बतपुर थाना मुबारकपुर के हैं। इनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन एवं धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल जगभान पाल, दीपक कुमार व महिला आरक्षी काजल सिंह मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment