.

.

.

.
.

आज़मगढ़: ईश्वर कभी भी अपने भक्तों का अहित नहीं चाहते- सर्वेश जी महराज


बाबा भवरनाथ जी मंदिर प्रांगण में चल रही संगीतमय श्री राम कथा व ज्ञान यज्ञ

आज़मगढ़: बाबा भवरनाथ जी मंदिर प्रांगण में चल रही संगीतमय श्री राम कथा व ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महराज ने कहा कि भगवान जो भी करते हैं सदा अच्छे के लिए ही करते हैं वह जो भी कार्य करते हैं भक्तों के हित में ही करते हैं ईश्वर कभी भी अपने भक्तों का अहित नहीं चाहते वह सदा अपने भक्तों को स्वस्थ व प्रसन्न देखना चाहते हैं। जीवन मरण जस अपजस सब प्रभु के हाथ में है। प्रभु की इच्छा के बिना पत्ता भी नहीं हिलता। जीवन का सबसे बड़ा सत्य मृत्यु है जीवन मात्र झूठ है। उन्होंने कहा कि मनुष्य तन पुण्य आत्मा को ही मिलता है लेकिन मनुष्य इस जीवन का मूल्य समझ नहीं पाता वह व्यर्थ के कामों में अपने जीवन को गंवा देता है। मानव जीवन अगर आपको मिला है तो आप प्रभु कि भक्ति, चिंतन में पूजन में लगाएं। उन्होंने कथा में जालंधर वध व जय विजय को मिले श्राप तथा रावण द्वारा किए गए तप की कथा को विस्तार पूर्वक सुनाया। कथा में अतरौलिया विधायक संग्राम यादव, प्रमुख बलवंत यादव, डॉ जे एन सिंह, विपिन सिंह डब्बू अनिल सिंह, मेटा सिंह, राजेश रंजन, अरुण सिंह अनाड़ी, सहित सैकड़ों भक्त गण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment