.

.

.

.
.

आज़मगढ़:पंचायत चुनाव में चारों पदों के लिए होंगे अलग अलग रंग के मतपत्र


प्रधान का हरा, सदस्य ग्राम पंचायत सफेद, बीडीसी नीला व जिला पंचायत का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर सिंह की मौजूदगी में बुधवार को नेहरू हाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए दो चरणों में सभी तहसीलों के आरओ व एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने बताया कि मतदाताओं की सुविधाओं के लिए आयोग द्वारा मतपत्रों का मुद्रण अलग-अलग रंग के कागजों पर कराया जाता है। ग्राम प्रधान पद के लिए हरा, सदस्य ग्राम पंचायत के लिए सफेट, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए नीला और सदस्य जिला पंचायत के लिए गुलाबी है। डीएम ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी किए जाने के दिनांक से नामांकन के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक की जाएगी। लेकिन नामांकन के अंतिम तारीख को नामांकन पत्रों की बिक्री सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक की जाएगी। निर्देश दिए कि मतदान टीम को मतपत्रों का वितरण उनकी रवानगी के दिन किया जाना चाहिए। प्रत्येक दशा में पीठासीन अधिकारियों को मतपत्र वितरण के स्थान से सीधे मतदान स्थलों को भेजा जाए और उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी लगाया जाए। इस अवसर पर डीडीओ रवि शंकर राय, समस्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment