पुलिस ने खरिहानी से भारी मात्रा में शराब के साथ चार पहिया वाहन को भी लिया कब्जे में
आजमगढ़ : पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ वोटों की फसल सींचने का काम भी शुरू हो गया है। मौका भी मिला है कि होली के बहाने शराब से इस फसल को सींचकर अच्छी उपज प्राप्त कर ली जाए लेकिन पुलिस भी ऐसे लोगों पर पैनी नजर रख रही है। कुछ इसी तरह का प्रयास कर रहे प्रधान पद के प्रत्याशी को पुलिस ने तरवां थाना क्षेत्र में दबोचने के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद किया और वाहन को भी कब्जे में ले लिया। मामला तरवां थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां पुलिस ने खरिहानी में कार्रवाई करते हुए दो पेटी शराब और चार पहिया वाहन ब्रेजा भी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के क्रम में थाना तरवां के प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक वाहन से शराब का वितरण किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए सूरत यादव उर्फ नागा निवासी खरिहानी व महेंद्र यादव निवासी करनेहुआ थाना मेंहनगर अपने गांव के प्रधान पद के दावेदार हैं। उनके पास से दो कार्टून पेटियों में 96 टेट्रा पैक (फ्रूटी) अंग्रेजी शराब व एक पेटी मैक डावेल, ग्रीन लेवल टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
Blogger Comment
Facebook Comment