.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अभया संस्थान ने एसपी तक पंहुचाई यौन शोषण पीड़िता की गुहार


महिला ने लगाया क्लीनिक संचालक पर नशीला पदार्थ खिला शारीरिक शोषण का वीडियो बनाने का आरोप

आरोपी पर पुलिस ने कार्यवाही नही की तो संगठन मुखर होगा- अनामिका सिंह,सचिव

आजमगढ़: सोमवार को महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर मुखर रहने वाली अभया महिला सेवा संस्थान की सचिव अनामिका सिंह पालीवाल के नेतृत्व में एक महिला ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें उसने एक क्लीनिक संचालक पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक शोषणकर वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला महराजगंज थाना क्षेत्र के एक बाजार में किराये के मकान में रहती है। जीविकोपोर्जन के लिए उसका पति मुंबई में रहकर कमाता है। महिला का आरोप है कि जिस मकान में वह किराये पर रहती है। उसी मकान में एक क्लीनिक है। क्लीनिक संचालक परेशान करता था। पीड़िता का आरोप है कि उसने एक दिन कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने के बाद उक्त क्लीनिक संचालक ने उसका शारीरिक शोषण कर वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल की धमकी देकर बराबर शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहता है। इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की गयी, लेकिन अभी तक क्लीनिक संचालक के विरूद्ध पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभया महिला सेवा संस्थान की सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने कहाकि महिला सुरक्षा की बात करने वाली पुलिस महिलाओं को लेकर थाने पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। कई बार महिला की शिकायत अनदेखी होने पर संस्थान द्वारा उक्त को पुलिस अधीक्षक के समक्ष सौपकर न्याय दिलाने की मांग की गई है। इसके बावजूद अगर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन मुखर होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर अध्यक्ष कविता यादव, पूजा वर्मा, आभा सिंह, वैशाली, गीता विश्वकर्मा मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment