.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राष्ट्रीय दिव्यांग खेल मे प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों का हुआ सम्मान


खिलाडियों को मण्डलायुक्त तथा डी आई जी ने ट्रैक सूट देकर किया सम्मान 

आज़मगढ़:डिस्ट्रिक्ट पैरोलयम्पिक एसोसिएशन के बैनर तले अध्यक्ष सौरभ राय,सचिव अजय कुमार मौर्य,कोषाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह तथा कार्यकारणी सदस्य रिन्कू मौर्य ग्राम प्रधान एकरामपुर के सद्प्रयास से पिछले 6, 7 मार्च को गाज़ियाबाद मे सम्पन्न प्रदेशिय दिव्यांग खेल मे अबुसैबा ने1500 मीटर दौड मे रजत,200 मीटर मे स्वर्ण, शहजाद ने100 मीटर मे स्वर्ण,200 मीटर मे रजत तथा अल्ताफ जावेद ने 100 मीटर अवं लॉन्ग जम्प मे स्वर्ण पदक जीता था। जो बंगलोर मे 24 से 27 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय दिव्यांग खेल मे उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा किसुन देव पटेल राष्ट्रिय खिलाडी,बबलू गोंड प्रदेशिय खिलाडी को मण्डलायुक्त आज़मगढ़ विजय विस्वास पन्त तथा डी आई जी सुभाष चंद्र दुबे ने माल्यार्पण कर तथा प्रोत्साहन स्वरूप ट्रैक सुट देकर सम्मान किया।
अजय मौर्य यूपी टीम के प्रशिक्षक के रूप मे रवाना हुवे।
इस अवसर पर उप क्रीड़धीकारी राज नरायन सिंह,हैण्ड बॉल सचिव, के एम श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट ज़िला ओलंपिक संघ पुनीत राय,सचिव अजेन्द्र राय, सुनील दत्त विश्वकर्मा, 
बैडमिन्टन कोच कुलदीप श्रीवास्तव, सतेन्द्र उपाध्याय,अनिल राय,रवि गुप्ता,आदि लोग उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment