.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एडीजी जोन ने एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना भवन का उद्घाटन किया



अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने कोतवाली थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक भी की

आज़मगढ़: शनिवार को एडीजी वाराणसी जोन द्वारा ए0एच0टी0यू0( एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) थाना भवन, आजमगढ़ का उद्घाटन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी श्री बृजभूषण ने ए0एच0टी0यू0 थाना भवन के उद्घाटन उपरांत महिला थाने का निरीक्षण किया व आगन्तुक कक्ष महिला हेल्प डेस्क थाना कोतवाली का भी निरीक्षण किया। इसके बाद एडीजी जोन ने कोतवाली थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उनकी समस्याओं के विषय में पूछा गया तथा जनपद आजमगढ़ में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के विषय में चर्चा की गई तथा कोविड-19 के दिशा निर्देश पर चर्चा की गई व कोरोना से संबंधित सभी लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग के बारे में बताया गया। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चंद्र दुबे , पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडे* , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ , अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल व समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारी कोतवाली व महिला थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment