.

.

.

.
.

आज़मगढ़ के दुर्गेश यादव ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत नाम रोशन किया


हाथरस में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम भार वर्ग में मिला गोल्ड मैडल

आजमगढ़. प्रदेश स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में सठियांव ब्लॉक के नीबी गांव निवासी दुर्गेश यादव ने 48 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया। लालसा कृषक इन्टर कालेज में अध्ययनरत दुर्गेश कक्षा 11 का छात्र हैं ।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में कुश्ती संघ के महासचिव अवधेश यादव व ग्रामीणों ने माल्यार्पण के बाद मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया । बीते 11 मार्च से 14 मार्च के बीच आरबीआईसी साबाबाद हाथरस में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर कुस्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें आजमगढ़ से 20 पहलवानों ने भाग लिया । नीबी बुजुर्ग गांव निवासी दुर्गेश पुत्र राजेश ने 48 केजी में, तो कदम घाट के पहलवान भीम यादव ने 110 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल जीता । इसके पूर्व महिला पहलवानों का नोयडा गाजियाबाद में 6 से 7 मार्च के बीच प्रदेश स्तरीय  प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें लालसा कृषक इन्टर कालेज नीबी की रागिनी यादव, संध्या पाल व नेहा यादव ने मेडल जीता है । इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महासचिव अवधेश यादव, पूर्व वायुसेना अधिकारी रामधारी यादव, प्रधानाचार्य फूल बदन , कुश्ती प्रशिक्षक सुरेश यादव व अन्य ग्रामीणों ने गोल्ड मेडलिस्टों को माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया । महासचिव ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार से लेकर उनके माता पिता व सगे संबंधी सभी बधाई के पात्र है | इस अवसर पर अरबिंद, रमेश, बाबूलाल, विमला सिंह, शीला, ममता पांडे, सचिन, नीरज, विमल आदि उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment