जिले में धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा- एसपी
सरकारी प्रतिष्ठानो की दीवारों, गेट व बिजली आदि के खंभों पर से पोस्टर/बैनर हटवाए गए
आजमगढ़: पंचायत चुनाव से पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर हूटर,भोंपू , स्टीकर व बैनर लगे वाहनों पर सख्ती शुरू कर दिया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के के गुप्ता ,चौकी प्रभारी रोडवेज कमलकांत वर्मा ,चौकी प्रभारी सिविल लाइन ज्ञानचन्द शुक्ला, चौकी प्रभारी पहाड़पुर विनय कुमार दुबे ने पुलिसबल के थाना कोतवाली क्षेत्र में चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों में हूटर,भोंपू , शीशे पर काली फ़िल्म व पीछे चुनाव प्रचार स्टिकर/पोस्टर लगे मिले। पुलिस ने ऐसे कई वाहनों को सीज कर दिया। इसी के साथ ही अलावा सरकारी प्रतिष्ठान के दीवालों, गेट व सरकारी बिजली आदि के खंभों पर से पोस्टर/बैनर नगर पालिका के सहयोग से हटवाया गया। एसपी ने कहा कि धारा 144 का भी कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment