.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 15 अप्रैल तक पूरी तरह तैयार हो जायेगा मंदुरी हवाई अड्डा


08 सदस्यों वाली एयरपोर्ट अथार्टी टीम ने की मंदुरी एयरपोर्ट की जांच

आजमगढ़: मंदुरी एयरपोर्ट पर बुधवार को दिल्ली व वाराणसी से आठ सदस्यी एयरपोर्ट अथार्टी की टीम ने जांच की। एयरपोर्ट पर लगे सुरक्षा उपकरणों को परखा व कुछ सुरक्षा व अन्य सुविधा के लिए आए उपकरणों को स्थापित किया गया। 15 अप्रैल से एयरपोर्ट को पूरी तरह से तैयार करने के लिए काम तेज कर दिया गया है। इस समय मंदुरी एयरपोर्ट पर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) और सीएनएस (कंम्यूनिकेशन नेविगेशन एंड सर्विलांस) का काम चल रहा है। इससे जुड़े उपकरणों को स्थापित किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए लगेज एक्सरे मशीन को स्थापित कर इसकी जांच की। दिल्ली की टीम ने रनवे पर चार स्थानों पर रिफ्रेंश प्वाइंट चिह्नित कर सेटेलाइट से इसका निरीक्षण किया। बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जांच टीम एयरपोर्ट पहुंच गई। दिल्ली की टीम ने रनवे का चार स्थान निर्धारित कर विधिवत घंटो निरीक्षण किया। इसके साथ ही वारणसी की टीम ने सुरक्षा उपकरण, एटीसी आदि का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट सिस्टम वारणसी के सहायक प्रबंधक शशिकांत शरण त्रिपाठी ने बताया कि मुंदरी एयरपोर्ट का काम 95 प्रतिशत से अधिक पूरा कर लिया है। 15 अप्रैल तक इसे पूरी तरह से तैयार कर लिया जाना है। इसके लिए बचे काम को निपटाने के लिए कार्य की गति तेज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वाराणसी से एयरपोर्ट से एसएन सिंह के साथ छह लोग आए है। वही दिल्ली से सर्वे टीम में सहायक प्रबंधक सुभाष कुमार व आनन्द थे। निरीक्षण के वक्त एसडीएम सगड़ी वागीश कुमार शुक्ला, प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। गुरुवार को भी एयरपोर्ट अथार्टी टीम जांच करेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment