.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिला पंचायत सदस्य पद पर आधी आबादी को मिला सर्वाधिक आरक्षण


आजमगढ़: यूपी पंचायत चुनाव के लिए आजमगढ़ में 84 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए बुधवार को आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दी गई।सूची के अनुसार जिलापंचायत सदस्यों के 58 पद आरक्षित हुए हैं। जबकि 26 पद अनारक्षित हुए हैं। आरक्षण सूची विकास भवन और ब्लॉक परिसर में चस्पा कर दी गई है। त्रि-स्तरीय पंचायत के विभिन्न पदों के लिए हुए आरक्षण पर चार से आठ मार्च तक आपत्तियां ली जाएंगी ।जबकि 10 से 12 मार्च तक उन आपत्तियों का निस्तारण होगा। 12 के बाद अंतिम सूची जारी होगी।

सर्वाधिक 28 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित 
आजमगढ़ में जिला पंचायत सदस्य की 84 सीटें हैं। इसमें एससी महिला के लिए आठ, ओबीसी महिला के लिए आठ आरक्षित की गई है। जबकि सभी वर्ग की महिलाओं के लिए बारह सीट अनारक्षित की गई है।


जिला पंचायत सदस्य पदों का आरक्षण एक नजर में 
अनारक्षित सीट 
छपरा सुल्तानपुर,सरायसागर मालटारी, हरैया, अराजी अमानी, कप्तानगंज,, टहरकिशुनदेवपुर,नंदना, तेजापुर, लेदौरा, फूलपुर,इब्राहिमपुर, चकसिकठी, समेंदा, गजहड़ा,गजाधरापटृटी, मुडि़यार, सेठवल,फरिहां,गंभीरबन, आंवक, मंगरावा रायपुर, रंगडीह, महुजा नेवादा, ठेकमा, कैथीशंकरपुर, बैरीडीह, 
अनारक्षित महिला
राजापुर सिकरौर,बड़सरा खालसा, ददरा भगवानपुर, हाफिजपुर,जाफरपुर,हैदराबाद, नंदाव, महुला, हाजीपुर, चांदपटृटी, पटवध कौतूक, मित्त्तूपुर पवई, 
अनुसूचित जाति महिला आरक्षित- 
जगदीशपुर, मधसिया, भादो, सुरहन, मधनापार, जयराजपुर, उसुरकुढ़वा, बढ़या, 
पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित सीटें 
कोल बाजबहादुर, रानीपुर रजमो,उचहुवां, बछवल, बड़हलगंज, भगतपुर, परशुरामपुर, कनेरी।
अनुसूचित जाति आरक्षित सीटें 
गोमाडीह, सरायमोहन, सिधौना, धरनीपुर रानीपुर,लहुवांकला, रासेपुर, तरवा, मेहनाजपुर, गौरा, गोपालपुर, धरवारा, जिगरसंडी, बेरमा,जोलहापुर, 
पिछड़ी जाति की आरक्षित सीटें 
कोटिला, बरदह, देवगांव, बम्हौर, अराजी देवारा करखिया, रूद्रपुर, गौरा हरदो, भेदौरा, समशाबाद, पवई, बागबहार, मकसूदिया, राजापुर, पल्थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment