.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम-एसडीएम के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट बार के सदस्यों ने निकाला जुलूस


प्रस्ताव पारित हुआ कि धरना-प्रदर्शन, जुलूस 20 मार्च तक जारी रहेगा

अधिवक्ता संघ द्वारा 18 मार्च को मंडलायुक्त से भी वार्ता की जाएगी

आजमगढ़ : दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को भी जिलाधिकारी और एसडीएम के खिलाफ जुलूस निकालकर नारेबाजी की और उसके बाद धरना दिया। कलेक्ट्रेट बार का समर्थन करते हुए दीवानी बार के भी सदस्य न्यायिक कार्य से विरत रहे।
जुलूस से पहले दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के साधारण सभा की आपात बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता रणविजय यादव तथा संचालन शैलेश कुमार राय ने किया। बैठक में नौ मार्च के प्रस्ताव के परिपेक्ष्य में विचार-विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि धरना-प्रदर्शन, जुलूस 20 मार्च तक जारी रहेगा। तब तक समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य सम्पादित नही करेंगे। इस बीच 18 मार्च को मंडलायुक्त से वार्ता की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष, मंत्री के अलावा जफर इकबाल, जयप्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री, प्यारेमोहन श्रीवास्तव, आद्या प्रसाद सिंह, शत्रुधन सिंह, राजदेव सिंह शामिल रहेंगे।
सैयद सादिक अली रिजवी, जनार्दन विद्यार्थी, शिवसरन पाठक, अभिमन्यु चौहान सत्यविजय राय, सियाराम कुशवाहा, देवकरन सिंह, अजय लाल, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप मिश्रा, रामनगीना उपाध्याय, रईश अहमद, महेंद्र प्रताप सिंह, कल्पनाथ पांडेय, प्रेमनारायन मिश्रा, रामजनम चतुर्वेदी, श्रीप्रकाश सिंह, उदयराज आदि ने विचार व्यक्त किए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment