.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अधिवक्ताओं व फरियादियों की सुविधा के अनुसार स्थापित हों ग्रामीण न्यायालय- मंजू सरोज


भाजपा नेत्री ने मेंहनगर तहसील परिसर में ही ग्रामीण न्यायालय स्थापना की रखी मांग, डीएम,कमिश्नर व एसडीएम को सौंपा पत्र


आजमगढ़: मेहनगर विधानसभा की वरिष्ठ भाजपा नेत्री मंजू सरोज ने ग्रामीण न्यायालय स्थापना की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मंजू सरोज ने ज्ञापन में बताया कि मेहनगर विधान सभा क्षेत्र भ्रमण के समय यह संज्ञान में आया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत स्थापित होने वाले ग्रामीण न्यायालय की स्थापना सरकार के मंशा विपरित तहसील मुख्यालय से इतर दौलतपुर ग्राम सभा मे स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है,जबकि सरकार की मंशा है कि एक छत के नीचे ग्रामीणो को कई न्यायालयो से त्वरित न्याय मिल सके इसको दृष्टिगत रखते हुए तहसील परिसर से लगभग 6 से 7 किमी0 दूर ग्रामीण न्यायालय की स्थापना करना सरकार व मेहनगर की जनता पर कुठाराघात है। यह विदित हो कि जब फरियादी न्यायालय या तहसील आयेगे तो दोनो मुख्यालयो में उत्तर व दक्षिण दिशा में एक दूसरे से लगभग 6 से 7 किमी0 की दूरी होने पर अधिवक्ता गण की सुलभता व फरियादियो के आवागमन में बाधा उत्पन्न होनी है इसके दृष्टिगत मेहनगर तहसील के जनमानस व अधिवक्ता गणो मे आक्रोश व्याप्त है। उपरोक्त समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुए एक छत के नीचे कई सुविधाये जनमानस को मिले व सरकार के मंशानुरूप ग्रामीण न्यायालय की परिकल्पना सफल हो सके इसलिए इस न्यायालय की स्थापना तहसील परिसर मे कराना न्यायोचित होगा। अस्तु जनमानस के आकोश व असुविधाओं को देखते हुए न्यायसंगत निर्णय लिया जाये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment