.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीआइजी ने बैडमिटन चैंपियनशिप में जीता दोहरा खिताब


जिला बैडमिटन संघ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन चैंपिनशिप सम्पन्न

आजमगढ: जिला बैडमिटन संघ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन चैंपिनशिप का समापन रविवार को सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने चैंपियनशिप में आउटस्टैंडिग प्रदर्शन कर वेटरन युगल एवं राजपत्रित अधिकारी युगल विजेता बनकर दोहरा खिताब जीता। इन्हीं वर्गो का एकल प्रतियोगिता में 99 यूपी बटालियन एनसीएसी के कमांडिग अफसर टीवी स्वामी ने भी तिहरा खिताब जीता जबकि पुरुष एकल का खिताब सत्येंद्र उपाध्याय ने कुलदीप श्रीवास्तव को 21-12, 21-19 से हरा कर जीता।
अन्य विजेताओं में जूनियर बालिका एकल विजेता माया कुमारी व उपविजेता रिसिका यादव, जूनियर बालिका युगल विजेता माया कुमारी व करिश्मा चौरसिया एवं उपविजेता रिसिका यादव व मांडवी यादव, जूनियर बालक एकल विजेता अजीत विश्वकर्मा एवं उपविजेता विपिन चंद यादव, जूनियर बालक युगल विजेता अजीत विश्वकर्मा व मोहम्मद साहिल एवं उप विजेता विपिन चंद यादव व प्रिस सिंह, महिला एकल विजेता माया कुमारी व उपविजेता सीमा चौहान, महिला युगल विजेता माया कुमारी व सीमा चौहान, उपविजेता रिसिका यादव व प्रतीक्षा सिंह, पुरुष एकल विजेता सतेंद्र उपाध्याय व उपविजेता कुलदीप श्रीवास्तव, पुरुष युगल विजेता सत्यप्रकाश यादव व विपिन यादव और उपविजेता कुलदीप श्रीवास्तव व करन श्रीवास्तव शामिल हैं।
इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आरपी सिंह, डा. डीपी राय, डा. पीयूष सिंह यादव, उप क्रीड़ाधिकारी राज नारायण, अजेंद्र राय, राजेन्द्र यादव ,मनीष अग्रवाल आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment