अतरौलिया थाना क्षेत्र के भिउरा गांव के समीप हुए हादसे में पौत्र व चचेरा भाई घायल
आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के भिउरा गांव के समीप गुरुवार की शाम को ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को पीछे से कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर हैदरपट्टी गांव निवासी देवी प्रसाद वर्मा (55) पुत्र धर्मराज वर्मा अंबेडकरनगर जिले के थाना टांडा निवासी अपने चचेरे भाई रामवृक्ष वर्मा पुत्र रामदेव वर्मा व पौत्र सुमित पटेल ( 2) का इलाज के लिए मोटरसाइकिल से बिलरियागंज गए हुए थे। दवा लेकर चचेरे भाई पौत्र के साथ गुरुवार की शाम बाइक से वे वापस घर आ रहे थे। भीउरा गांव के समीप वे पहुंचे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार में टक्कर मार दिया। मोटरसाइकिल सवार रामबृक्ष के ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक अंबेडकरनगर की तरफ फरार हो गया। हादसे में रामवृक्ष का 2 वर्षीय पुत्र सुमित और चचेरा भाई देवी प्रसाद मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत रामवृक्ष के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment