.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पंचायत चुनाव में माफिया, गुंडे रहेंगे पुलिस के रडार पर : बृज भूषण



3068 गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजे गए, माफियाओं की 380 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई- एडीजी जोन

एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने पुलिस लाइन आजमगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया

आजमगढ़: एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने शनिवार को आजमगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान कानून व्यवस्था की समीक्षा कर पंचायत चुनाव और आगामी त्योहारों पर पुलिस प्रशासन को हर तरह से अलर्ट कर गए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में माफियाओं और गुंडे पुलिस प्रशासन के रडार पर हैं। हर गांव में पुलिस अधिकारी से लेकर दरोगा , आरक्षी भ्रमण कर रहे हैं। चुनाव, त्योहारों में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। अवैध असलहों, अवैध शराब का धंधे करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने सवा साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस अवधि में पूरे जोन में माफियाओं, कुख्यात अपराधियों की कमर तोड़ दी गई है। 3068 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजा गया है। जबकि माफियाओं की 380 करोड़ की संपत्ति या तो जब्त की गई है या फिर ध्वस्त कर दी गई है। इसके पूर्व एडीजी द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई। उन्होंने स्टोर, मोटर परिवहन में चालक के मीटर, सायरन, ड्राइवर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया । इसके बाद बैरक में पंखा, बिजली, वायरिंग, सब्सिडी कैंटीन में बिल, आइटम और फंड को बढ़ाने के लिए आदेश दिया। पेयजल टंकी ,नहाने वाली पानी की टंकी की साफ-सफाई, शौचालय, आरटीसी बैरक में लगे पंखे, बल्ब व मेस, पुलिस लाइंस के मेस में वाटर कूलर, डायट मेंन्यू, स्पेशल डाइट का निरीक्षण किया । पुलिस लाइन के राजकीय आवास में परिसर का भी निरीक्षण किया । एडीजी ने आदेश कक्ष में पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं के रजिस्टर का बारी- बारी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश भी दिया। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस सम्मेलन भी किया । इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर, त्वरित निस्तारित करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । एडीजी ने निर्देश दिया कि परिसर की साफ सफाई व खाना पीना तथा अनुशासन बनाए रखें। कोरोना से संबंधित सभी लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग के बारे में बताया । इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चंद्र दुबे, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल व सभी क्षेत्राधिकारी ,प्रभारी निरीक्षक,थाना प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक तथा सभी शाखाओं के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में एडीजी ने सभी क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी के साथ पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग ली व संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment