कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत के 11 जिलों के 400 विद्यार्थी शामिल होंगे
07 से 09 मार्च तक प्रदेश अभ्यास वर्ग एवं 09 मार्च की शाम से 10 मार्च तक प्रदेश अधिवेशन होगा- डॉ पीयूष
आजमगढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) गोरक्ष प्रांत का प्रांतीय अभ्यास वर्ग एवं 60वें चार दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का आयोजन पहली पर जिले में हो रहा है। चिल्ड्रेन कालेज बेलइसा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत के 11 जिलों के 400 विद्यार्थी शामिल होंगे। अधिवेशन के मुख्य उद्घाटनकर्ता के रूप में अखिल भारतीय संत सभा के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती युवाओं का मार्ग दर्शन करेंगे। पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में शनिवार को प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में आयोजन समिति के स्वागत महामंत्री डा. पीयूष ने बताया कि सात से नौ मार्च की शाम तक प्रदेश अभ्यास वर्ग एवं नौ मार्च की शाम से 10 मार्च की शाम तक प्रदेश अधिवेशन होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यास वर्ग में वर्ष भर के क्रियाकलाप, कार्यक्रम एवं अन्य कार्य के लिए कायकर्ताओं का प्रशिक्षण होता है। इस दो दिन के अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं का बौद्धिक एवं वैचारिक अधिष्ठान के लिए विभिन्न प्रकार के सत्रों का संचालन होता है। गोरक्ष प्रांत के प्रांतीय मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश अधिवेशन में प्रदेश के शैक्षिक एवं सामाजिक विषयों के साथ समसामयिक राष्ट्रीय मुद्दों पर विद्यार्थियों के बीच मंथन होगा। बताया कि अधिवेशन में एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी की भी विशेष उपस्थिति होगी। प्रेस वार्ता में एबीवीपी की प्रांत उपाध्यक्ष मंजुला सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साक्षी सिंह, स्वागताध्यक्ष नीरज अग्रवाल व जिला संयोजक संदीप गौड़ भी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment