.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिला पंचायत सदस्यों के 84 पदों में से 28 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हुए



जिला पंचायत सदस्य के 28 पद अनारक्षित किए गए हैं

आजमगढ़: जिला पंचायत सदस्यों के 84 पदों में से 28 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं। इसमें 12 पद सभी वर्ग की महिलाओं के लिए और आठ-आठ पद पिछड़ी, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए है। जबकि 14-14 पिछड़ी, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। जिला पंचायत सदस्य के 28 पद अनारक्षित किए गए हैं।
एक नजर में जिला पंचायत की आरक्षित, अनारक्षित सीटें
अनारक्षित सीटें 
1-ठेकम़़़़़ा,मंगरावां रायपुर, सरायसागर मालटारी, जाफरपुर,हैदराबाद, हाजीपुर, सेठवल, तेजापुर, आंवक, महुजा नेवादा ,लेदौरा, अहरौला,छपरा सुल्तानपुर, बढया, बम्हौर, गंभीरबन, परशुरामपुर, कोटिला, नंदाव, बडसरा खालसा, बछवल, भगतपुर, गजहडा,कप्तानगंज, महुला, समेंदा ,हाफिजपुर,चकसिकठी।
अनारक्षित महिला-
-बैरीडीह, चांदपटृी,राजापुर सिकरौर,बरदह , फूलपुर,पटवध कौतूक, सुरहन, जगदीशपुर,धरवारा, मित्तूपुर पवई, फरिहा,रंगडीह ।
अनुसूचित जाति महिला आरक्षित-
-जयराजपुर,मधनापार, मधशिया, गोमाडीह, मेहनाजपुर,गौरा, रासेपुर, सरायमोहन।
पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित सीटें -
-उसरकुढवा, कोलबाजबहादुर, मकसूदिया, गौर हरदो, पल्थी, देवगांव, अराजी देवारा करखिया, बागबहार।
अनुसूचित जाति आरक्षित सीटें
- जिगरसंडी, बडहलगंज, लहुवा कला, जोलहापुर, गोपालपुर, धरनीपुर रानीपुर, तरवा, बेरमा, सिधौना, अराजी अमानी, कम्महरिया, ददरा भगवानपुर, कैथीशंकरपुर, इब्राहिमपुर।
पिछड़ी जाति की आरक्षित सीटें 
- भादों, राजापुर ,पवई, उचहुवां, समसाबाद, भेदौरा, रूद्रपुर, टहरकिशुनदेवपुर, मुडियार, मंजीरपटृी, नंदना, रानीपुर रजमो, हरैया, कनेरी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment