दो पहिया वाहन को बांस में बांध उसकी शवयात्रा निकाल प्रदर्शन किया
कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाद भी सरकार ने अपना टैक्स लगा आमजन को मुश्किल में डाला है- आशुतोष द्विवेदी
आज़मगढ़: देश में बढ़ती हुई तेल कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस के सरायमीर नगर के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद के नेतृत्व में दो पहिया वाहन को बांस में बांधकर उसकी शवयात्रा निकालकर कांग्रेस जनों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेवा मोड़ से लेकर नंदा मोड़ होते हुए शेरमा की पुलिया तक जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर तख्तियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर पेट्रोल मूल्यों की बढ़ोतरी को लेकर सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे । सरायमीर कस्बे में बांस पर लगी हुई दो पहिया वाहन की शव यात्रा को देखकर लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा । दोपहर लगभग 1:30 बजे प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई जिसमें मिर्जापुर ब्लाक के अध्यक्ष रवि शंकर पांडे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष द्विवेदी, पीसीसी सदस्य निसार अहमद , पेड़ा न्याय पंचायत के अध्यक्ष कामता प्रसाद सहित जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नदीम अहमद, जीशान ,इम्तियाज मास्टर साहब तहबरपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अंशुमाली राय , चंडी राय , मदन यादव महेश चंद श्रीवास्तव सहित सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए । इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में जब कच्चे तेल की कीमतें आसमान छू रही थी उस वक्त भी लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को काबू में रखा गया था । अब जब कच्चे तेल की कीमतें जरूरत से ज्यादा कम हो गई है बावजूद इसके केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपना अपना टैक्स लगाकर आम लोगों को मुश्किल में डाल रही हैं इसका हर हालत में विरोध किया जाना लाजमी है ।आने वाले वक्त में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर किसानों पर दुष्प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि एक और जहां पूरे देश का किसान तीन काले कानूनों का विरोध दिल्ली में दर्ज करा रहा है वहीं कांग्रेसी भी किसान पंचायतें करके और पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर सड़क से संसद तक प्रदर्शन करने का काम करेंगे। कांग्रेस का हाथ सदैव गरीब आदमी के साथ था और आने वाले दिनों में भी रहेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment