.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बसंत पंचमी पर अखंड गायत्री मंत्र जाप का समापन हुआ



एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया व गायत्री शक्ति पीठ के संयुक्त संयोजन में हुआ आयोजन

रक्तदाताओं को सम्मान पत्र व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया

आजमगढ़: बसंत पंचमी के मौके पर एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया व गायत्री शक्ति पीठ के संयुक्त संयोजन में अखंड गायत्री मंत्र जाप का समापन मंगलवार की शाम मंदिर पर हुआ। सर्वप्रथम ज्ञानदायिनी मां के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद गायत्री शक्ति पीठ की महिलाओं द्वारा हवन-पूजन व आरती पूजन किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद होईकोर्ट के वकील अवनीश कुमार भट्ट द्वारा रक्तदाताओं को सम्मान पत्र व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में अर्चना सिंह, कंचन सिंह, राजेश मिश्र, आशुतोष द्विवेदी, समेत 31 रक्तदाता शामिल रहे।
एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया के जिला प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि माता सरस्वती के पूजनोत्सव को बसंत पंचमी के रूप में आदि अनादि काल से मनाया जाता है, ऐसे मौके पर गायत्री शक्ति पीठ की महिलाओं द्वारा दो दिवसीय अखंड गायंत्री मंत्रोच्चारण किया गया।
इस मौके पर चन्द्र किशोर शर्मा, विरेन्द्र चन्द्र, इन्द्रा, मीरा सिंह, आशुतोष द्विवेदी, धनंजय, राजेश मिश्रा, प्रभुनारायण पांडेय, श्रीराम पांडेय, पुष्पा आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment