.

.

.

.
.

आजमगढ़: मतदाता सूची से नाम काटने के विरोध मे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जांच का आश्वासन दिया, साथ ही तहसील पर धरना प्रदर्शन न करने की चेतावनी भी दी

सगड़ी (आजमगढ़) : पंचायत चुनाव की घोषणा तो अभी नहीं हुई है लेकिन गंवई सियासत शुरू हो गई है। कहीं नाम काटने तो कहीं गलत ढंग से नाम बढ़ाने का आरोप लगने लगा है। हरैया ब्लाक के सेठाकोली एवं सहनूपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली से तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि बीएलओ ने सूची से सेठा कोली के 177 एवं सहनूपुर के 70 से अधिक लोगों के नाम काट दिया है। समाधान दिवस पर पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों के नाम कटे हैं वह स्वयं परिचय पत्र के साथ आवेदन एसडीएम को सौंप दें। जांच कराकर उनके नाम दर्ज किए जाएंगे। यदि गांव के किसी व्यक्ति द्वारा तहसील पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह गड़बड़ी बीएलओ और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से की जा रही है। यहां तक कि दूसरे गांव के लोगों का भी नाम दर्ज कर दिया गया है। यदि वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र सिंह, उमेश यादव, रोहित, बृजेश यादव, अशोक, सोमनाथ, पप्पू, नीतीश विश्वकर्मा, कमरुनिशां, रमेश मौर्य आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment