.

.

.

.
.

आज़मगढ़: खेल संघ पदाधिकारियों ने खेल निदेशक के सामने रखी मांगो की सूची



खेल निदेशक उ0प्र0 डा0 आर0 पी0 सिंह ने जिले के समस्त खेल संघों के पदाधिकारियों से मुलाकात की


आज़मगढ़: शनिवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में खेल निदेशक उ0प्र0 डा0 आर0 पी0 सिंह ने जिले के समस्त खेल संघों के पदाधिकारियों से मुलाकात की। 
ओलम्पिक संघ के सचिव अजेन्द्र राय की पहल पर जनपद के समस्त खेल संघों के पदाधिकारी तथा खिलाड़ियों से मिलकर उनसे जनपद के खेल के विकास हेतु मांगो की झड़ी लगा दी।
जिसमें प्रमुख सभी खेल के खिलाड़ियों को पूरे प्रदेश में प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा आने जाने की निःशुल्क सुविधा प्रदान करने, खेल छात्रावास भवन में यथाशीघ्र कुश्ती और हॉकी का छात्रावास आवंटित करने,कबड्डी खेल का टीन शेडेड ग्राउण्ड मैट स्थापित करने, स्टेडियम का आकार छोटा होने के कारण क्रिकेट का प्रशिक्षण शिविर अन्यत्र स्थानांनतरित करने, मण्डल मुख्यालय होने के नाते एक मण्डलीय स्तर का सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम का निर्माण, पिछड़ा मण्डल होने के नाते ज्यादा से ज्यादा खेल प्रतियोगिता आवंटित की जाय, यहां स्थापित आधुनिक जिम में खिलाड़ियों की ट्रेनिग को वरीयता देने, दिव्यांग खिलाड़ियों का भी प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जाय, बैडमिन्टन के खेल में अपार सम्भावनायें हैं इस हेतु कम से कम 8 कोर्ट का बैडमिन्टन हाल बहुमंजिली इमारत के आधार पर बनाये जाए जिसमें की कुश्ती, टेबिल टेनिस, जिम्नासिटक आदि विभिन्न खेल एक ही भवन में आयोजित की जा सके आदि मांगे प्रमुख रहीं।
इस प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश कुश्ती उपाध्यक्ष विजय शंकर यादव , कुश्ती संघ के सचिव राजेन्द्र प्रसाद यादव, क्रिकेट सचिव दिनेश सिंह, हैण्डबाल सचिव के0 एम0 श्रीवास्तव, वालीवाल सचिव वीरेन्द्र सिंह, एथेलेटिक्स सचिव अजय मौर्य, ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष रत्न अग्रवाल, हॉकी सचिव प्रभाकर सिंह, जिमनास्टिक सचिव मंगल प्रसाद, बैडमिन्टन संघ के कोषाध्यक्ष रमाकान्त वर्मा, पैराओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सौरभ राय, चन्द्रिका यादव, बुझारत यादव पहलवान, डा0 चन्द्रशेखर यादव पहलवान, लाल चन्द्र पहलवान, ज्ञान शंकर पहलवान आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment