राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन में लोगों से की गयी नियम पालन की अपील
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी किये गए सम्मानित
आजमगढ़. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन पुलिस लाइन परिसर में भव्य समारोह का आयोजन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान लोगों से दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी साथ ही लोगों को नियम के बारे में विस्तार से बताया गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि हम यातायात नियमों का पालन कर न केवल दुर्घटना को रोक सकते हैं बल्कि खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिए प्रेरित करें। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान चित्रकला लेखन तथा क्विज का कार्यक्रम किया गया था। इसमें चित्रकारी में प्रथम पुरस्कार शिवम सिंह बीए द्वितीय वर्ष शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार कन्हैया विश्वकर्मा बीए प्रथम वर्ष डीएवी कॉलेज तथा तृतीय पुरस्कार अमन रावत बीए द्वितीय वर्ष डीएवी कॉलेज को दिया गया। लेखन में प्रथम पुरस्कार प्रीती यादव बीए द्वितीय वर्ष डीएवी कालेज, द्वितीय पुरस्कार मनीष यादव बीए प्रथम वर्ष डीएवी कालेज, तृतीय पुरस्कार अभिषेक यादव बीए तृतीय वर्ष डीएवी कॉलेज तथा क्विज में प्रथम पुरस्कार निखिलेश यादव बीएससी तृतीय वर्ष बिहारी लाल स्मारक महाविद्यालय, द्वितीय पुरस्कार अमन रावत बीए द्वितीय वर्ष डीएवी कॉलेज, तृतीय पुरस्कार रघुबीर यादव बीकाम द्वितीय वर्ष डीएवी कालेज को दिया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु यातायात पुलिस से कौशल कुमार पाठक प्रभारी यातायात तथा हेड कांस्टेबल विवेक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल टीपी मुन्ना सिंह, हेड कांस्टेबल टीपी राजेंद्र प्रसाद को पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो तथा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी लाइन राजेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment