.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर निकाली गई जन जागरूकता रैली



मॉ कौशिल्या स्कूल ऑफ नर्सिग के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल लघु नाटक का भी मंचन किया

आज़मगढ़: वृहस्पतिवार को मॉ कौशिल्या स्कूल ऑफ नर्सिग, लछिरामपुर, हीरापट्टी में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया । माँ कौशिल्या स्कूल ऑफ नर्सिग के ए0एन0एम0, जी०एन०एम०, बी०एस०सी० नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी०एस०सी० नर्सिंग एवं डी०पी०टी के छात्र/छात्राओं द्वारा कालेज के शैक्षणिक स्टॉफ के निर्देशन में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जागरूकता अभियान में एक जन-जागरूकता रैली निकाली गयी जो कालेज प्रांगण से शुरू होकर बिलरिया की चुंगी, जिला चिकित्सालय होते हुए लछिरामपुर स्थित राहुल सांकृत्यायन जन इण्टर कालेज पहुच कर इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं को नर्सिंग के छात्र/छात्राओं तथा शैक्षणिक स्टॉफ द्वारा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बारें मे विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें नर्सिंग छात्र/छात्राओं के द्वारा सूक्ष्म नाटक का मंचन भी किया गया । इसके बाद नर्सिंग के छात्र/छात्राओं ने लछिरामपुर स्थित विजय सुपर स्पेशियल्टी हास्पिटल में मरीजों एवं उनके परिजनों को नाटक एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा कैंसर बीमारी के बारे में जानकारी दी गयी एवं उन्हे जागरूक किया गया । इसके बाद रैली का समापन कालेज के प्रांगण में हुआ । जिसमें कालेज की प्राचार्या सना केमी तथा उप प्राचार्या अचुन रोगमें तथा कालेज के प्रबन्धक एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 आर० बी० त्रिपाठी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 मनीष त्रिपाठी द्वारा छात्र/छात्राओं को कैंसर एवं इससे उत्पन्न होने वाली परेशानियों तथा उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इस अवसर पर ए०एन०एम०, जी०एन०एम०, बी0एस0सी0 नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी०एस०सी० नर्सिंग एवं डी०पी०टी के छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कालेज के डायरेक्टर डा0 सुधांशु शेखर, डा0 जय प्रकाश मिश्रा, डा0 जे0सी0 राय, श्री यू0सी0 मिश्रा, सिस्टर कैल्सियम आदि उपस्थित रहें ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment