.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बलिया से लखनऊ तक इंटरसिटी ट्रेन की है आवश्यकता- नीरज शेखर, सांसद


दिल्ली और कोलकाता तक ट्रेन संचालन को रेलमंत्री से करेंगे बात

मोहब्बतपुर में विश्वविद्यालय स्थापना को मुख्यमंत्री को कराएंगे अवगत 

आजमगढ़: राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने कहाकि पूर्वांचल की जनता के लिए दिल्ली और कोलकाता के लिए और अधिक ट्रेनों के संचालन की आवश्यकता है। अप्रैल से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। बलिया से लखनऊ तक इंटरसिटी ट्रेन के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल से बात करेंगे। उन्होंने यह बातें सोमवार को शहर के एक होटल में प्रेसप्रतिनिधियों से वार्ता में कही। तहसील सदर के मोहब्बतपुर में प्रस्तावित भूमि पर राज्य विश्वविद्यालय के अन्यंत्र स्थापना किए जाने के सवाल पर कहा कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इसके लिए इस जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्र के जिलाध्यक्षों का प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। कृषि कानून पर कहाकि विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। अभी संसद में चर्चा के दौरान बार-बार पूछने पर कि यदि इन कृषि कानून में कोई कमी है तो विपक्ष के लोग बताएं। लेकिन उनके पास कोई तर्क नहीं है। विपक्ष के लोग कोई कमी नहीं बता पा रहें हैं। बस विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment