.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सेठ एम. आर. जयपुरिया डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप सम्पन्न हुई



पुरस्कार वितरण मण्डलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं अम्बरेश जी जिला प्रचारक आरएसएस द्वारा किया गया

आजमगढ़ 11 जनवरी-- जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ के सौजन्य से स्थानीय जयपुरिया स्कूल के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय सेठ एम. आर. जयपुरिया डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे एवं अम्बरेश जी जिला प्रचारक आरएसएस द्वारा किया गयाl
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का सबसे सशक्त माध्यम है। अपने व्यक्तित्व के विकास के साथ ही इससे एक तरफ जहाँ शारिरिक, मानसिक, भावनात्मक आध्यात्मिक शक्तियों के विकास होते हैं वहीं दूसरी तरफ नेतृत्व, क्षमता, धैर्य, आपसी सामंजस्य एवं भाईचारे के गुणों का विकास भी होता है। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 7 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि संघ का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है इससे एक तरफ तो बच्चे अपने बस्तों के बोझ को हल्का महसूस करेंगे दूसरी तरफ उन्हें खेल के विभिन्न आयाम सीखने को मिलेंगे तथा जनपद स्तर पर एक अच्छी नर्सरी भी विकसित होगी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि वैसे तो सभी खेल हमें विकसित होने का अवसर देते हैं किन्तु भारत में बैडमिंटन आज सर्वाधिक तेज गति से विकसित होने वाला खेल बन चुका है, जिसमें आप कम जगह, कम लोगों, अपेक्षाकृत घायल होने के कम अवसर के साथ सम्पूर्ण शरीर का व्यायाम कर अपने को फिट रख सकते हैं। विद्यालय परिवार ने बच्चों को यह अवसर देकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके लिए जिला बैडमिंटन संघ एवं जयपुरिया स्कूल प्रबंधन बधाई के पात्र है। 
बालक एकल अंडर 11 में विजेता शुभांग पंत और उपविजेता अभ्युदय कुमार स्कोर 11-9, बालिका एकल अंडर 11 में नमिता रानवी विजेता और उपविजेता पंखुरी दीक्षित स्कोर 11-8, बालक एकल अंडर 13 में हर्ष पाठक विजेता और ऋषभ कृष्णा यादव उपविजेता स्कोर 11-6,,बालिका एकल में अंडर 13 में प्रांजल यादव विजेता और सौम्या सिंह उपविजेता स्कोर 11-9, बालिका एकल अंडर 15 में सौम्य सिंह विजेता और राशि तिवारी उपविजेता स्कोर 11-7, बालिका एकल अंडर 17 में रिषिका यादव विजेता और सौम्या सिंह उपविजेता स्कोर 11-10, बालिका युगल अंडर 15 में सौम्या सिंह और प्रांजल विजेता और राशि तिवारी और रौनक सिंह उपविजेता स्कोर 11-9, बालिका युगल अंडर अंडर 17 में रिषिका यादव और मांडवी यादव विजेता और सौम्य सिंह और प्रांजल यादव उपविजेता रही जिसका स्कोर 13-11 हैंl
इस अवसर पर जिला बैडमिन्टन संघ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय, डॉ शिशिर जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, पुनीत राय, के यम श्रीवास्तव, आरएसएस के जिला प्रचारक अम्बेश जी, अरविन्द जायसवाल, विशाल जायसवाल, ऋत्विक जायसवाल,प्राचार्य विनीता सिंह, सलमान अहमद तथा रेफ़री करन श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, सतेंद्र उपाध्याय पवन पांडेय, अंपायर सीमा चौहान, माया कुमारी, प्रफुल्ल, शिवांगी गौर आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment